संघर्ष संवाद
Sangharsh Samvad

पिछले एक माह से दिल्ली में अनशन पर बैठे तमिल किसानों की वे तस्वीरे जो आपको विचलित कर देगी

अगर ये चित्र आपको विचलित करे तो अच्छा है आखिर कब तक हम और आप चैन से जिएंगे वो भी तब जब इस देश के अन्नदाता भूखे मर रहे हो!

ये तमिलनाडु के किसान है.

करीब एक महीने से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे है और सिर्फ धरना ही नहीं दे रहे है बल्कि

1. उन किसानो के कंकाल भी साथ लाये है जो अब नहीं रहे
2. अपने आधे सर मुंडवा चुके हैं
3. चूहें खा चुके हैं
4. इनमे से कई भूख हड़ताल पर भी बैठे हैं

ये सब सिर्फ इसलिए ताकि ये एक बार प्रधानमंत्री से मिल सके और केंद्र पर दबाव बना सके जिससे की इनके क़र्ज़ माफ़ हो जाये और पिछले डेढ़ सौ साल के सबसे भयावह सूखे से जो इनका राष्ट्र गुज़र रहा है और जो ये अपने फसलों को बर्बाद होते देख रहे हैं उनका मुआवज़ा इन्हें मिल सके.

कुछ घंटे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर ये नंगे भी प्रदर्शन कर चुके हैं। आखिर कब सुनी जाएगी इनकी गुहार। एक महीना तो हो गया इन्हें दिल्ली में पड़े हुए। जब देश की राजधानी में इन्हें सुनने वाला कोई नहीं तो दूरस्थ इलाको में पड़े हुए किसानो को कैसे न्याय मिलेगा?

जब हमारे देश के पालनहार ही ऐसी दुर्दशा झेल रहे हो तो फिर देश का विकास कैसे होगा?

इसको भी देख सकते है