संघर्ष संवाद
Sangharsh Samvad

किसानों ने किया आर-पार की लड़ाई का ऐलान : बीना परियोजना रद्द करो नहीं तो विधान सभा चुनाव का बहिष्कार

-तुलाराम अथ्या

मध्य प्रदेश 5 अगस्त 2018 । बीना परियोजना प्रभावित 75 गांव के किसान 18 अगस्त को राहतगढ़ एवं 20 अगस्त को बेगमगंज में परियोजना को रद्द करने की मांग के समर्थन में जंगी प्रदर्शन करेंगे। इस आशय का निर्णय किसान संघर्ष समिति के तत्वाधान में रायसेन एवं सागर जिले के डूब प्रभावित किसानों की ग्राम सागोनी उमरिया में आज हुई बैठक में लिया गया।बीना परियोजना के तहत चकरपुर एवं मड़िया बांध से प्रभावित हो रहे रायसेन एवं सागर जिले के 75 गांव के हजारों किसान संयुक्त रूप से बीना परियोजना रदद् करने की मांग को लेकर 18 अगस्त को एसडीएम कार्यालय राहतगढ़ एवं 20 अगस्त को बेगमगंज एसडीएम कार्यालय के समक्ष संयुक्त रूप से प्रदर्शन करेंगे।

ग्राम सागोनी उमरिया में डूब प्रभावित गांव के किसानों की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सरपंच कुबेर सिंह कुर्मी ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर बांध नहीं बनने देंगे। सभी प्रभावित गांव के किसान एकजुट हैं जो अपनी पैतृक जमीन को बचाने के लिए संघर्ष करेंगे। यदि इस परियोजना को निरस्त नहीं किया गया तो प्रभावित 75 गांव के किसान आगामी विधानसभा चुनाव का वहिष्कार करेंगे तथा उनके संघर्ष में साथ न देने वाले नेताओं को गांव में नहीं घुसने देंगे। किसान कैलाशनारायण गुप्ता ने कहा कि आश्चर्य है कि हमारे क्षेत्र के विधायक और मंत्री इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोल रहे। पार्षद मुन्ना दाना ने कहा कि किसानों को संगठित होकर अपनी शक्ति के बल पर संघर्ष करना होगा। मंडी सदस्य निर्भय सिंह ने कहा कि हमारे क्षेत्र के मंत्री किसानों का साथ देने के बजाय उनको भ्रमित कर वोटों की राजनीति कर रहे हैं। उन्हें किसानों की जरा भी चिंता होती तो वे किसानों से बात करते। इस परियोजना के संबंध में उन्होंने आज तक किसानों के पक्ष में एक भी व्यान नहीं दिया। बैठक में यशपाल यादव, रमेश भार्गव , बलवीर सिंह सोलंकी आदि किसानों ने भी अपने विचार रखे। बैठक में सभी ग्रामों में किसान संघर्ष समितियां शीघ्र गठित करने, पर्चा पोस्टर द्वारा प्रचार प्रसार कर किसानों को एकजुट करने का निर्णय किया गया।

बैठक की अध्यक्षता सीताराम लोधी ने की । बैठक में कुबेरसिंह कुरमी, मुन्ना दाना पार्षद, यसपाल सिंह यादव, कैलाशनारायण गुप्ता, अमितकुमार यादव, जगदीश यादव, प्रेमनारायण साहू, रमेश भार्गव, सफदर अली, प्रशांत कुर्मी, रामसेवक साहू, दमोदरप्रसाद साहू, बलवीर सिंह सोलंकी,धर्मलाल साहू, दिलीपकुमार प्रजापति, मलखानसिंह पटेल, राजेश लोधी, दीपेश पटेल, परमलाल गौर, निर्भय सिंह मंडी सदस्य, किसनलाल सहित सैकड़ों किसानों ने बैठक में एकजुटता प्रदशित की तथा संघर्ष तेज करने का निर्णय किया।

इसको भी देख सकते है