संघर्ष संवाद
Sangharsh Samvad

आंध्र प्रदेश के किसानों ने भी तेज किया परमाणु संयंत्र का विरोध

हरियाणा के गोरखपुर तथा महाराष्ट्र के जैतापुर में प्रस्तावित परमाणु संयंत्र के विरोध की चिंगारी को जापान की त्रासदी ने हवा दी है और अब इसकी लपटें महाराष्ट्र (जैतापुर) के पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश तक पहुंच गई हैं। सिरीकाकुलम जिले के रणस्थलम मंडल की 30 ग्राम पंचायतों ने मोर्चा बनाकर कोव्वाडा गांव में प्रस्तावित परमाणु ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है।

पड़ोसी राज्य के जैतापुर परमाणु संयंत्र के विरोध को मिल रहे समर्थन से उत्साहित रणस्थलम मंडल की 30 ग्राम पंचायतों के लगभग 150 गांवों के किसानों ने 18 मार्च 2011 को रणस्थलम में रैली निकालकर केन्द्र व राज्य सरकार से परियेाजना को रद्द करने को कहा है।

प्रस्तावित परमाणु संयंत्र के लिए 2,000 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। हालांकि अभी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया की शुरूआत नहीं हुई है। किसान किसी भी कीमत पर अपनी भूमि इस तरह की विनाशकारी परियोजना के लिए देने को तैयार नहीं हैं।

इसको भी देख सकते है