संघर्ष संवाद
Sangharsh Samvad

नेशन फॉर फार्मर्स : कृषि संकट पर संसद में विशेष सत्र की माँग के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन

कृषि संकट पर संसद में विशेष सत्र की माँग के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन
1 से 3 मार्च, 2019
इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली

दिल्ली 25 फरवरी 2019. कृषि संकट पर संसद में विशेष सत्र की माँग को लेकर ‘नेशन फॉर फार्मर्स’ अखिल भारतीय सम्मेलन आयोजित कर रहा है, कृषि संकट पर संसद में विशेष सत्र के प्रस्तावित एजेंडे पर चर्चा और विचार-विमर्श करने के लिए ‘नेशन फॉर फार्मर्स’ देश भर से किसानों, कामगारों, महिलाओं, युवाओं और उनके मुद्दों से जुड़े संगठनों, बुद्धिजीवियों/ शिक्षाविदों और एक्टिविस्टों के नेटवर्क को 1 और 2 मार्च, 2019 को एक साथ ला रहा है.

‘नेशन फॉर फार्मर्स’ मंच से जुड़े वोलंटियर और सदस्य इस अभियान की भावी योजना और रणनीति पर चर्चा करने के लिए 3 मार्च, 2019 को मिलेंगे.

आपसे अनुरोध है कि आप प्रस्तावित सम्मेलन में अपनी भागीदारी सुनिशिचत करें.
हार्दिक शुभकामनाओं सहित

अनिल चौधरी, दिनेश अबरोल, एनडी जयप्रकाश, पी. साईनाथ

इसको भी देख सकते है