नर्मदा: पुनर्वास में भ्रष्टाचार
नर्मदा नदी पर निर्माणाधीन सरदार सरोवर और इंदिरा सागर बांध मे विस्थापितों के पुनर्वास के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार को नर्मदा बचाओ आंदोलन ने पुरजोर संघर्ष से उजागर किया है । बांध के नाम पर अपना जीवन दांव पर लगाने वाले गरीब किसानों, दलित आदिवासी अपने हक के लिए न्यायमूर्ति झा के समक्ष नौकरशाहों, दलालों की मिलीभगत से हो रहे भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं । इन्हीं पुनर्वास के नाम पर हो रहे धांधलियों की हकीकत को बयान करता मेधा पाटकर का यह आलेख;
- जमीन खरीदी में कुछ हजार फर्जी रजिस्ट्रियां
- पुनर्वास स्थलों पर किया गया निर्माण कार्य
- भूमिहीनों को वैकल्पिक व्यवसाय के नाम पर दी गई अनुदान राशि
- हर गांव में पात्र-अपात्र विस्थापितों की सूची में धांधली
- हर गांव के घर , प्लॉट्स आबंटित या पुर्नआबंटित करने में भ्रष्टाचार।
साभारः सर्वोदय प्रेस सर्विस