डॉ. सुनीलम को उम्रकैद पर आंदोलन की रणनीति के सम्बन्ध में बैठक
डॉ. सुनीलम को उम्रकैद पर आंदोलन की रणनीति के सम्बन्ध में बैठकतारीख: 28 अक्टूबर 2012समय: शाम 3 बजे सेस्थान: 5, बी.आर. मेहता लेन, (कस्तूरबा गांधी मार्ग के निकट), नई दिल्ली – 110001
मध्य प्रदेश के समाजवादी राजनेता डॉ. सुनीलम को हुई उम्रकैद को जनहित की आवाजों को सत्तावान तबके के पक्ष में दबाने और इसके लिए न्यायपालिका तक को गुमराह करने के दौर की एक अफसोसनाक घटना के रूप में देखा जा रहा है और इस पर व्यापक चिंता व्यक्त की जा रही है. मुलताई कोर्ट में डॉ. सुनीलम और किसान संघर्ष समिति के उनके दो साथियों शेषराव सूर्यवंशी और प्रह्लाद अग्रवाल को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई है. प्रशासन ने 66 मामलों में कुल 250 लोगों पर मुकदमे चलाए थे. डॉ. सुनीलम पर इन्स्पेक्टर सरनाम सिंह को मारने की कोशिश करने, एस.एन. कतारे से राइफल छीनने और फायर ब्रिगेड के ड्राइवर धीर सिंह पर पांच बार पत्थरों से हमले करके उनकी ह्त्या करने का इल्जाम है.