जिंदल : नहीं थमा है अंगुल के विस्थापितों पर दमन
इसलिए प्रभावितों के संगठन ने स्थानीय प्रशासन को प्राथमिक नोटिस भेज कर 22 जुलाई से अपना विरोध आंदोलन शुरू कर दिया है। लोगो ने नजदीकी राष्ट्रीय राजमार्ग तथा जे एस पी एल के सामग्री गेट तथा अन्य द्वारो को बंद कर दिया है। हजारों की तादाद में पुरष, महिलाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, मानवाधिकार समूहों तथा राजनैतिक कार्यकर्ताओ ने इस आंदोलन में हिस्सा लिया तथा प्रशासन व कंपनी की गैर कानूनी गतिविधियों की भर्त्सना करते हुए न्याय, अधिकार, सुरक्षा के साथ साथ मुआवजें की दर बढ़ाने, स्थायी रोजगार, क्षेत्रीय विकास तथा ‘आरपीडीएसी’ की जल्द ही मीटिंग बुलाने की मांग की ।