भूमि अधिग्रहण स्वीकार्य नहीं : सीमेंट प्लांट विरोधी आंदोलन, नवलगढ़
भूमि अधिग्रहण के विरोध में 21 दिसंबर 2010 को बड़ी संख्या में जुटे किसानों ने नवलगढ़ में रैली निकाली। बाद में तहसील के सामने सभा हुई। सर्दी के बावजूद किसान सुबह साढ़े सात बजे से ही रामदेवरा चौक में एकत्रित होने शुरू हो गये थे। बड़ी संख्या में एकत्रित हुए किसान रैली के रूप में सुबह साढ़े ग्यारह बजे रवाना हुए। किसान नारेबाजी करते हुए तहसील के सामने पहुंचे। यहां झुंझुनू-सीकर मार्ग पर सभा हुई।
– श्रीचंद डूडी, भूमि अधिग्रहण विरोधी संघर्ष समिति, नवलगढ (राजस्थान)