उत्तर प्रदेश : वाराणसी के नागेपुर गाँव के ग्रामीणों का कोका कोला के खिलाफ प्रदर्शन
भूजल दिवस के अवसर पर 10 जून 2018 को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में ग्रामीणों ने कोका कोला प्लांट मेहदीगंज द्वारा किये जा रहे अंधाधुंध जलदोहन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। लोक समिति द्वारा नागेपुर के नंदघर के सामने धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। गांव की दर्जनों महिलाओं ने सर पर घड़ा लेकर प्रदर्शन किया। लोगों ने किसानों ने मचाया शोर, कोका कोला पानी चोर, दूध दही के देश में कोका कोला नही चलेगा, कोका कोला भगाओ पानी बचाओ, जल दोहन पर रोक लगाओ, कोका कोला का लाइसेंस रद्द करो आदि नारे लगाये।
प्रदर्शनकारियों ने नई सरकार से अविलम्ब कोका कोला बंद करने की मांग किया। लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी से आराजी लाईन ब्लॉक में पीने का पानी और जल संरक्षण के लिए विशेष कार्यक्रम चलाने की भी अपील किया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोका कोला कंपनी रोजाना लाखो लीटर भूजल का दोहन कर रही है जिससे आसपास से दर्जनों गाँवो में पानी का जल स्तर नीचे चला गया है जिसके कारण गांव के अधिकांश क हैण्डपम्प, कुँए, नलकूप व तालाब सूख गए है। लोगों को पीने का पानी और खेती के लिए पानी मिलना मुश्किल हो गया है।
गर्मी आते ही कम्पनी और तेजी से पानी का जलदोहन करेगी जिससे पानी का संकट और बढ़ेगा। इतना ही नही कम्पनी के जहरीले कचरे और प्रदूषित पानी से आसपास की मिट्टी और पानी भी जहरीली हो रही है।