भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल 2015
मोदी सरकार ने किसान विरोधी नीति को बरक़रार रखते हुए, तमाम विरोधों के बावजूद कल रात दुबारा भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लाया है। देश के किसान संगठनों, जान आन्दोलनों ने 2 अप्रैल की राष्ट्रीय बैठक में तय किया है की वो इसका राष्ट्रव्यापी विरोध करेंगे और सोमवार 6 अप्रैल को अध्यादेश की प्रति गांव, मोहल्ला, जिला, राज्य हर जगह उसकी प्रति जलाएंगे या दफनायेंगे। इसकी खबर मीडिया, फेसबुक और whatsapp से सभी जगह प्रसारित करें। घर घर से विरोध की आवाज़ उठनी चाहिए। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। भूमि अधिकार आंदोलन
प्रधान मंत्री द्वारा दुबारा पेश किया गया भूमि अधिग्रहण अध्यादेश |