फतेहाबाद को फुकुशिमा बनाने की जिद्द !
जिस पदार्थ की राख या बचा हुआ हिस्सा रेडियोधर्मी होकर अगले ढाई लाख वर्षों तक जहरीला बना रहे, ऐसे पदार्थ के जहरीलेपन की सीमा की कल्पना भी नहीं की जा सकती। भारत में पिछले कुछ वर्षों से ऊर्जा के क्षेत्र में परमाणु ऊर्जा को लेकर सुनहरे सपने दिखाए जा रहे हैं। यह आलेख परमाणु ऊर्जा के खतरों के बारे में है। पानी-पर्यावरण पर होने वाले प्रभावों को सामने लाने का हेलन काल्डिकोट ने यहां प्रयास किया गया है।
आगे पढ़ें…
फतेहाबाद में सोमवार को परमाणु संयंत्र के खिलाफ धरना देते इनेलो कार्यकर्ता |
परमाणु संयंत्र के खिलाफ इनेलो और माकपा ने फतेहाबाद में अलग-अलग धरने दिए और कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इस प्रोजेक्ट पर पुनर्विचार की मांग की।
गोरखपुर में प्रस्तावित परमाणु संयंत्र के शिलान्यास कार्यक्रम के विरुद्ध इनेलो ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अंबेडकर पार्क में धरना दिया और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। धरने की अध्यक्षता इनेलो प्रदेश प्रवक्ता निशान ने की। माकपा ने परमाणु संयंत्र के शिलान्यास के विरोध में डीसी आफिस में धरना दिया। धरने की अध्यक्षता माकपा जिला सचिव रामकुमार बहबलपुरिया ने की तथा संचालन जगतार सिंह ने किया। कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।