बाक्साईट खनन के खिलाफ उड़ीसा के सबसे ऊँचे पहाड़ की चोटी पर आदिवासियों का जमावड़ा
इस बैठक में हजारों आदिवासी तीन दिन तक पैदल चलकर मीटिंग के स्थान पर पहुंचे जो कि बधंदुगन तथा नारायन पटना से लगभग 70 कि. मी. दूर है। आदिवासियों ने यह भी बताया कि पोदा पादर तथा नारायन पटना पर तैनात बी.एस.एफ. के जवानों ने कई महिलाओं तथा आदमियों को देवमाली मीटिंग में जाने के खिलाफ धमकाया।