संघर्ष संवाद
Sangharsh Samvad

पुलिस- पोस्को के गुंडों के साये में गोविन्दपुर………



यह विडियो ओडिशा के जगतसिंहपुर ज़िले में पोस्को के प्रस्तावित स्टील प्लांट इलाके में स्थित पाटना गांव में शनिवार को हुए बम विस्फोट से तीन लोगों के मारे जाने के बाद के हालातों का बयान है. मरने वालों में नरहरि साहू , मानस जेना (24), नवीन मंडल (27) हैं। नछी मंडल (27) गंभीर रूप से घायल है। ये सभी गोविंदपुर के निवासी है। तीन फरवरी से गोविंदपुर में बलपूर्वक जमीन अधिग्रहण किया जा रहा था। 10 फरवरी को विधानसभा सत्र आरंभ होने से जमीन अधिग्रहण कार्य को बंद कर दिया गया था। शनिवार देर रात गोविंदपुर के समीप एक गांव पाटणागां शेषमुंडा में सूर दास के घर पर यह बम विस्फोट हुआ है। इस संबंध में पोस्को प्रतिरोध संग्राम समिति के अध्यक्ष अभय साहू ने कहा है कि मैं सूर दास के घर पर ही रहता हूं। जान से मार देने की योजना बनाई गई थी। जिनकी मौत हुई है, वे घर से बाहर निकलकर जंगल की तरफ जा रहे थे कि उन पर बमबाजी कर दी गई। उन्होंने कहा कि पोस्को समर्थकों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

ज्ञात रहे कि पिछले सात वर्षों से उड़ीसा के गोविन्दपुर में विस्थापन के खिलाफ शुरू हुए प्रतिरोध आंदोलन में पोस्को प्रतिरोध संग्राम समिति के 6 सदस्यों सहित पोस्को स्टील प्लांट का विरोध कर रहे दो हज़ार ग्रामीणों पर पुलिस द्वारा 230 फर्जी मुकदमे दायर कर दिए गए हैं. वहीं सरकार ने पुलिस बल की 12 बटालियन को आठ जनवरी से जबरन भूमि-अधिग्रहण के आदेश दे रखे है. जबकि इस परियोजना के लिए जारी पर्यावरणीय मंजूरी 30 मार्च 2012 को ही निरस्त हो चुकी है और MoU का नवीनीकरण भी नहीं हुआ है. ऐसे में, 700 एकड़ वन-भूमि का जबरिया अधिग्रहण पूरी तरह गैर-कानूनी है.

इसको भी देख सकते है