नवलगढ़ के किसानों ने फिर दौहराया एक इंच भी जमीन नहीं देने का नारा : बांगड़-बिरला सीमेंट प्लांटों के खिलाफ श्रम राज्य मंत्री को ज्ञापन
राजस्थान के झुंझुनू जिले के नवलगढ़ तहसील भवन के सामने किसान अपनी उपजाऊ जमीन बचाने के लिए 6 साल से घरने पर बैठे है। इन किसानों की 72 हजार बिघा ज़मीन नवलगढ़ में प्रस्तावित बांगड़-बिरला के सीमेंट प्लांटों में जा रही है। कई बार बंद, प्रदर्शन, रैली और धरने जैसे आयोजन कर सरकार को चेतावनी दे चुके किसानों ने एक बार फिर 22 अगस्त 2016 को श्रम राज्यमंत्री एवं झुंझुनू जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी को ज्ञापन देते हुए कहा है कि हम अपनी जान दे देंगे, लेकन किसी भी सूरत में अपनी जमीन कंपनियों को नहीं देंगे। पेश है किसान संघर्ष समिति नवलगढ़ का ज्ञापन;