जनता के अधिकारों को बहाल करो, चंद्रवंशी पर लगाए फर्जी मुकदमे वापस लो
आज पूरे भारत में सामाजिक कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दायर कर उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। ताज़ा घटना मध्यप्रदेश के किसान संगठन किसान संघर्ष समिति के छिंदवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष सज्जे चंद्रवंशी से जुड़ा है. इस घटनाक्रम के विरोध में इंसाफ के महासचिव चितरंजन सिंह द्वारा जारी वक्तव्य;
बड़ी परियोजनाओं के नाम पर आम जनता को विस्थापित-प्रताडि़त करने वाली बहुराष्ट्रीय पूंजी के खिलाफ और जनता के हक में उसके सच्चे संघर्षों के लिए काम करने वाले राजनीतिक कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा घटना मध्यप्रदेश के किसान संगठन किसान संघर्ष समिति के छिंदवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष सज्जे चंद्रवंशी से जुड़ी है जिन्हें छिंदवाड़ा के संघर्षरत किसानों ने आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में समिति की ओर से अपना उम्मीदवार घोषित किया था। चुनाव लड़ना तो दूर, वे चुनाव प्रचार भी ना कर पाएं, प्रशासन ने इसका पहले से ही इंतज़ाम करते हुए चंद्रवंशी को पांच जिलों से जिला बदर करने संबंधी आदेश थमा दिया है। चंद्रवंशी पिछले कई दिनों से चुनाव लड़ने और प्रचार करने के अपने अधिकार के समर्थन में काग़ज़ात लेकर छिंदवाड़ा से भोपाल और दिल्ली के चक्कर लगा चुके हैं।