झारखण्ड : अडानी के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने में उमड़ा जनशैलाब
झारखण्ड के गोड्डा जिले में प्रस्तावित अडानी पावर प्लांट के खिलाफ 16 अप्रेल से चल रहे आमरण अनशन के पांचवे दिन प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने 10 किमी. लम्बी पदयात्रा निकाली है। मोतिया से निकलकर बक्सरा तक निकाली गई महारैली में लोगों को ‘अडानी कम्पनी वापस जाओ’ का नारा बुलंद करते देखा गया। वहीं पारम्परिक हथियार से लैश आदिवासी ‘जान देंगे जमीन नहीं देंगे’ का स्वर तेज़ करते नज़र आए। जानकारी हो कि गैर राजनीतिक आंदोलन का रूप ले चुके आंदोलन को जमीन बचाओ संघर्ष मोर्चा के माध्यम से पोड़ैयाहाट विधायक (अनशनकारी) के निर्देश पर चलाया जा रहा है।
मणि भाई, गोड्डा (झारखंड)