टाटा सबलीज आवंटन के विरोध में प्रदर्शन
झारखण्ड के जमशेदपुर में प्रगतिशील नागरिक मंच ने टाटा सब लीज आवंटन में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर 29 अप्रैल को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इसके बाद डीसी डॉ अमिताभ कौशल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि –
- 59 सबलीज सहित वैसे तमाम सबलीजों को रद्द किया जाय, जिनमें लीज शर्तों उलग्गन हुआ हैं
- इस गड़बड़ी जिम्मेदार टिस्को सहित सरे लोगों पर कार्यवाही हो
- टिस्को के हाथ उत्पादन, आवासीय और नागरिक सुबिधा जमीन अलावे अतिरिक्त जमीन वापस ली जाय
- टिस्को का सबलीज देने का अधिकार ख़त्म किया जाय
- किसी भी निजी कंपनी, संस्था या व्यक्ति बाजार दर से कम जमीन आवंटन सरकार नहीं करे
प्रदर्शन में सियाशरण शर्मा, मंथन, मनोहर मंडल, सपन कुमार
बबलू, शंकर नायक, टीएन ओझा, सुमित, मदन मोहन, मो. जाहिर आदि शामिल थे।