पेंच व्यपवर्तन विरोधी आंदोलन: आंदोलनकारियों पर कसा जिला प्रशासन का शिकंजा
आप सभी साथियों से अनुरोध है कि अडानी-पेंच परियोजना के खिलाफ और इस जबरदस्ती के खिलाफ इस अभियान में शामिल हों और 3 नवम्बर 2012 को बाम्हनवाड़ा पहुंचे.
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
मधुरेश (09818905316)
झिंगा वर्मा-बाम्हनवाड़ा (0998188458)
बलराम पटेल-बाम्हनवाड़ा (09993494625)
वही प्रशासन ने 4 नवम्बर तक जमीने खाली करने का आदेश जारी कर रखा है पुरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है
आज सुबह मुलताई किसान आन्दोलन की वकील तथा सामजिक कार्यकर्ता सुश्री आराधना भार्गव को मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वे अपनी माँ की तेरहवीं में शामिल होने के लिए अपने घर छिन्दवाड़ा आई थी। डॉ. सुनीलम के बाद आराधना भार्गव की यह गिरफ़्तारी वहां के जनांदोलन को कुचलने की दृष्टि से की गई है।