किसान पंचायत का ऐलान: उद्योग नहीं कृषि चाहिए
इस इलाके में पेंच राष्ट्रीय पार्क है जिसका दक्षिणी हिस्सा नागपुर के जंगल में पड़ता है और वहां अडानी की बिजली परियोजना के खिलाफ जब आंदोलन हुआ तो उन्हें काम बंद करना पड़ा। इसका दूसरा छोर छिंदवाड़ा के इस अंचल में पड़ता है और यहॉं के किसान इस परियोजना के खिलाफ आंदोलनरत हैं।