मजदूरों के आगे झुका प्रिकोल कम्पनी प्रबंधन
20 दिन की भूख हड़ताल के बाद 4 अक्टूबर 2016 को रुद्रपुर ( उत्तराखण्ड ) की प्रिकोल कंपनी के श्रमिकों को सफलता हासिल हुई. कम्पनी प्रबंधन 113 में से 56 श्रमिकों को 5 अक्तुबर और शेष 57 श्रमिकों को 19 अक्तुबर 2016 को काम पर लेने को मजबूर हुआ. श्रमिकों की भूख हडताल और बहादुरी ने सिडकुल रुद्रपुर की सभी कम्पनियों के मालिकों और ज़िला प्रशासन को हिला कर रख दिया .
2 सितम्बर को प्रिकोल, रुद्रपुर (उत्तराखण्ड) के 6 मजदूर अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गए. तीन दिन तक प्रशासन ने हड़तालियों की कोई सुध नहीं ली. चौथे दिन यानि 5 सितम्बर 2016 को एसडीएम समेत महिला पुलिस ने अनशन पर बैठी लड़कियों समेत 20 मजदूरों पर बर्बर लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज के दौरान अनशन पर बैठी लड़कियों से बदसलूकी भी की गई है.