संघर्ष संवाद
Sangharsh Samvad

आठ वर्ष से धरने पर बैठे है किसान : बांगड़-बिरला सीमेंट प्लांट के खिलाफ किसानों की रैली; 29 अगस्त 2018

राजस्थान, नवलगढ़ 25 अगस्त 2018 । राजस्थान के झुंझुनू जिले के नवलगढ़ शहर में भूमि अधिग्रहण विरोधी किसान संघर्ष समिति ने अपने धरने के आठ साल पूरे होने के अवसर पर 29 अगस्त को इलाके में एक बड़ी रैली निकाले की घोषणा की है।

गौरतलब है कि नवलगढ़ में पिछले आठ सालों से बांगड़-बिरला के सीमेंट प्लांट व खनन के विरोध में आंदोलन चल रहा है। 2007 में नवलगढ़ के 18 गांवों की 72 हजार बीघा जमीन को सीमेंट फैक्ट्री के लिए अधिग्रहित करने का नोटिस आया था। जमीन को रिको द्वारा अधिग्रहित किया जाना था। इस अधिग्रहण से न केवल इस इलाके 50,000 लोगों की कृषि जो उनकी आजीविका का प्रमुख साधन प्रभावित हो रहा है। भूमि अधिग्रहण विरोधी किसान संघर्ष समिति के बैनर तले इस इलाके की आम जनता पिछले आठ सालों से अपने धरने को जारी रखे हुए है और हर साल इसका एक वर्ष पूरा होने पर एक विशाल रैली तथा जन सभा का आयोजन किया जाता है जिसमें न केवल राजस्थान अपितु देश के विभिन्न हिस्सों से जनसंघर्षों के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शिरकत कर अपनी एकजुटता जाहिर करते हैं।

23 अगस्त को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भूमि अधिग्रहण विरोधी किसान समिति नवलगढ से जुड़े सभी संगठनों के प्रति निधी शामिल हुए। जिनमें समिति संयोजक कैप्टन दीपसिंह शेखावत के अलावा किसान सभा के मदनलाल यादव, समाज सेवी संजय बासोतिया,स्वराज अभियान व जय किसान आंदोलन के कैलाश यादव, शेखावाटी किसान मंच के फूल चंद बुडानिया, पूर्व सैनिक संगठन के रामलाल सांखणीयां, मुकेश गुजर आदि ने हिस्सा लिया। प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि आनेवाली 29 अगस्त को किसानों के धरने को आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर नवलगढ के रामदेवरा चोक से तहसील कार्यालय तक रैली तथा तहसील कार्यालय के सामने आमसभा की जायेगी तथा सीमेंट कम्पनियों द्वारा किए जा रहे अधिग्रहण को निरस्त करवाने के लिए उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ग्यापन दिया जायेगा।व विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।प्रचार प्रसार के लिए टोलियों का गठन करके दिनांक 25, 26, ओर 27 अगस्त को घर घर जाकर रैली व बैठक में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने का न्योता दिया जायेगा।महिला कार्य कर्ताओं द्वारा ये कार्य वाही आज से ही शुरू हो चुकी है।

इसको भी देख सकते है