गाँव बंद : शिवराज सरकार ने किसानों से भरवाए 25000 के मुचलके ताकि आंदोलन न कर सकें
1 जून 2018 से देश के विभिन्न राज्यों में किसानों ने अपने हकों और किसानी की बिगड़ती दशा के खिलाफ आंदोलन शुरु कर दिया है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब इत्यादि तमाम राज्यों में किसानों ने विरोधस्वरूप गांव से सब्जी, दूध भेजना बंद कर दिया है। इस आंदोलन का प्रभाव जिस तरह से तेजी से बढ़ रहा है उससे भयभीत मध्य प्रदेश सरकार ने इंदौर, मंदसौर इत्यादि इलाकों में किसानों से बड़े पैमाने पर 25000 के मुचलकों पर पाबंद किया जा रहा है कि वह आंदोलन में भागीदारी नहीं करेंगे।
गौरतलब है कि यह वही शिवराज सरकार है जिसने पिछले साल 6 जून को मंदसौर में किसानों के ऊपर गोलियां चलवा दी थीं और इस साल वह किसानों से जबरन मुचलके भरवा रहा है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उठाया जा रहा यह कदम न केवल किसान विरोधी है बल्कि किसानों के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन का स्पष्ट उल्लंघन है।