बाड़मेर में चारागाह-तालाब-श्मशान की 400 बीघा जमीन विघुत सब स्टेशन के लिए आवंटित; विरोध में स्थानीय लोग एकजूट
राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर के कोरणा गांव की 400 बीघा गोचर (चारागाह) और तालाबों की जमीन को भाजपा सरकार ने विघुत सब स्टेशन के लिए आवंटित कर दिया है। इस आवंटन से वहां के स्थानीय निवासी खासे नाराज हैं। प्लांट निर्माण को लेकर कोरणा ग्राम पंचायत ने प्रशासन को पत्र भेजकर आपत्ति जताई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस आवंटन से वहां की…
और पढ़े...