मध्य प्रदेश : चुटका से शुरू हुई नर्मदा चेतना यात्रा
जीवन दायनी नर्मदा मध्यप्रदेश की जीवन रेखा एवं आस्था का केन्द्र है। परन्तु कई वर्षो से इस पर संकट छाया हुआ है। शहर का कचरा एवं मल मुत्र नालों से होकर नर्मदा में मिल रहा है,अवैध रेत खनन से नर्मदा को छलनी किया जा रहा है, नर्मदा की सहायक नदियाँ सुखती जा रही है और प्रस्तावित चुटका परमाणु परियोजना तो नर्मदा को जहरीला बना देगा। उक्त चिंताओ को लेकर…
और पढ़े...