मारुति में मजदूरों पर दमन: अंधेर नगरी और चमगादड़ों का तिमिर-राग
अंधेरे का तिलिस्म जिन चमगादड़ों ने खड़ा किया है, वे इस मामले में मारुति प्रबंधन की शक्ल में हैं, सरकारी पक्ष के वकील हैं, राज्य की कर्मचारी विरोधी सरकार के रूप में हैं, बिकी हुई पुलिस और खुपिफया तंत्रा के तौर पर हैं। अंधे हैं और अंधेरे में शिकार के आदी हैं। इस घटना का ताना-बाना भी इन्हीं का बुना हुआ है ताकि अंधेरे में ये रहें, अंधेरे में लोग…
और पढ़े...