विकास की कीमत चुकाते रावतभाटा के आदिवासी : परमाणु प्लांट से हो रही बीमारियों पर एक खोजी रिपोर्ट
राजस्थान के रावतभाटा में छह परमाणु ऊर्जा संयंत्र काम कर रहे हैं जबकि दो नए प्लांटों और अनु-ईंधन प्रसंस्करण यूनिट का निर्माण चालू है. इस प्लांट के इर्द-गिर्द रहने वाले ज़्यादातर लोग 1960 के दशक में परमाणु संयंत्र और गांधीसागर बाँध से विस्थापित होकर यहां आए थे. सितम्बर में दस दिन तक इन गांवों का दौरा करने के बाद बलजीत मेहरा ने ये रिपोर्ट हमें…
और पढ़े...