पिछले 32 सालों से नर्मदा बचाओ आंदोलन की अलख को जगाए हुए हैं देवराम कनेरा
मध्य प्रदेश के धार जिले में कुक्षी तहसील के खापरखेड़ा ग्राम के निवासी देवराम कनेरा पिछले 32 सालों से नर्मदा आंदोलन में जी जान से लगे हुए हैं। देवराम कनेरा को, जिन्हें लोग प्यार से दादा कहते हैं, आज भी पुनर्वास नहीं मिला है किंतु फिर भी वह पूरी शिद्दत के साथ संघर्ष में लगे हुए हैं। नौजवानों के प्रेरणा स्रोत दादा देवराम कनेरा की कहानी सुना रहे हैं…
और पढ़े...