दयामनी बारला: कब होगा न्याय ?
दयामनी बारला मामले में आज रांची के मजिस्ट्रेड कोर्ट में सुनवाई के बाद उनकी जमानत याचिका को खरिज कर दिया गया है वही आज खूंटी, कर्रा, तोरपा, रनिया, कामडरा और बसिया के आदिवासी दयामनी बरला की रिहाई की मांग को ले कर रांची में राजभवन के सामने पर्दर्शन कर रहे है. पेश है अलोका कि यह रिपोर्ट;
अवैध भूमिअधिग्रहण के खिलाफ संघर्षरत झारखंड की जुझारू आवाज दयामनी बरला को रिहा करने की मांग को ले कर आदिवासी मूलवासी अस्तित्व रक्षा मंच के बैनर तले आज 11 बजे से राजभवन के समक्ष धरना दिया जा रहा है. वक्ताओं ने आज के फैसले कि आलोचना करते हुये कहा कि दयामनी की गिरफतारी के खिलाफ आदिवासियों में भारी आक्रोश है और ग्रामीण मानते है कि झारखंड सरकार ने कारपोरेट हित के लिए उन्हें जेल में रख है. दयामनी आम आदिवासियों की आवाज हैं ओर जंल में बंद कर उन्हें न तो कमजोर किया जा सकता है और न ही लड़ाइयों को कमजोर किया जा सकता है.