संघर्ष संवाद
Sangharsh Samvad

उत्तराखण्ड : जानवरों को बसाने के लिए इंसान बेघर; रामगढ़ रेंज के तहत आशा रोडी में गुज्जर परिवारों का जबरन विस्थापन

उत्तराखण्ड के राजाजी नेशनल पार्क में दशकों से वन गुर्जर रहते आ रहे हैं. लकिन अभी वन विभाग उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेश का हवाला देकर रामगढ़ रेंज के अन्तर्गत आने वाले गांवों में  वन गुर्जरों  को जबरन  बेदखल कर रहा है. वन विभाग की मनमानी के विरोध में 8 अगस्त  2018 को अखिल भारतीय वन श्रमजीवी यूनियन के बैनर तले रामगढ़ रेंज अधिकार को ज्ञापन दिया गया है;

सेवा में ,

राजाजी नेशनल पार्क ,

देहरादून (उत्तराखण्ड),

विषयः रामगढ़ रेंज के अन्तर्गत आशा रोडी में गुज्जर परिवारों को हटाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

नम्र निवेदन है कि दिनांक 04.08.2018 को प्रातः 9 बजे रेंज अधिकारी महोदय श्री राकेश नेगी ,अरूण कुमार फौरिस्टर एवं फोरेस्ट गार्ड यादव जी हमारे डेरे में आये और उन्होने हमसे कहा कि आशा रोडी के सभी गुज्जर परिवार दो दिन में अपने डेरे हटा ले । क्योंकि उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा गुज्जरों को पार्क से हटाने के आदेश जारी किये गये हैं /

महोदय हमारे द्वारा इस सम्बन्ध में लिखित आदेश देने की मांग की गई जिसमें रेंज अधिकारी द्वारा कहा गया लिखित आदेश निदेशक कर्यालय से मिलेगा अतः आपको लिखित आदेश चाहिए तो निदेशक कार्यालय जाओे । महोदय हम आपके संज्ञान में निम्न तथ्य लाना चाहते हैः-

  1. आशा रोडी में रहने वाले सभी गुर्जर परिवार परम्परागत वन निवासी है। तथा सभी परिवारों ने वन अधिकार वन अधिनियम 2006 कानून के अन्तर्गत व्यक्तिगत दावे खण्ड स्तरीय समिति रायपुर में जमा किये हुए है। महोदय इस अधिकार कानून अधिनियम 2006 के अन्तर्गत उसके द्वारा की गई कार्यवाही पूर्ण किये हुए बिना हटाया नही जा सकता ।
  2. महोदय हम आपके संज्ञान में यह भी लाना चाहते है। कि उच्च न्यायालय नैनीताल में प्रार्थी ने वाद दायर किया वाद सं0 998 में उच्च न्यायालय ने निर्देश जारी किये हुए है। जिसके अन्तर्गत निदेशक महोदय द्वारा वन अधिकार कानून के अन्तर्गत जिला स्तरीय समिति को कार्यवाही के लिए कहा है, उपरोक्त कार्यवाही भी अभी तक लम्बित है जिसमें फैसला आना अभी बांकी है ।

उपरोक्त तथ्यों के क्रम में उच्च न्यायालय द्वारा प्रार्थी को हटाने का आदेश जैसा की रेंज अधिकारी द्वारा बताया गया है , पारित किया गया है। तो उस आदेश के प्रति मुझे उपलब्ध कराने का कष्ट करें ।

ताकि मैं उच्च न्यायालय के सम्मुख अपना पक्ष रख सकूं ।

धन्यवाद ।

प्रार्थी

गुलाम मुस्तफा चोपड़ा , नूर बक्स , नूर मोहम्मद , बशीर, नजीर , मोहम्मद मीरू, आसिफ , मीर बक्स , कम्मो देवी , नूरजहां , हसनदीन

सभी निवासीगण – आशा रोडी, गैस्ट हाउस, रामगढ़ रेंज पो0ओ0 मोहब्बेवाला, देहरादून।

इसको भी देख सकते है