जनांदोलनों पर राज्य का कसता शिंकजा : अर्थशास्त्री तथा सामाजिक कार्यकर्ता ज्यां द्रेज को झारखंड पुलिस ने लिया हिरासत में
नई दिल्ली। प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और सामाजिक कार्यकर्ता ज्यां द्रेज को झारखंड पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। यह घटना सूबे के गढ़वा जिले में हुई। द्रेज को हिरासत में लेकर स्थानीय विष्णुपुरा पुलिस स्टेशन में रखा गया है।
भोजन के अधिकार आंदोलन से जुड़े सिराज ने बताया कि ज्यां द्रेज और विवेक समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता वहां सभा कर रहे थे। तभी बीच में पुलिस ने आकर उनकी सभा को रोक दिया और उनके नेताओं को पकड़ कर थाने लेती गयी। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि पुलिस ने उनके खिलाफ कोई धारा लगायी भी है या नहीं। या सिर्फ उन्हें हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए लोग भोजन के अधिकार के मुद्दे पर होने वाली सभा में हिस्सा लेने के मकसद से वहां गए थे।
BREAKING: Activist Jean Dreze has been arrested in Jharkhand’s Garhwa and taken to Vishunpura Police Station. He was organising a meeting on right to food.
— Newsd (@GetNewsd) March 28, 2019
Credit : https://janchowk.com