छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के आदेश के बाद महावीर कोल वाशरी की जन सुनवाई भी स्थगित
जन चेतना की खबर के अनुसार 10 जुलाई 2019 को महावीर कोल वाशरी की जन सुनवाई नहीं होगी |
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के ग्राम भेंगारी में प्रस्तावित कोल वाशरी की जन सुनवाई पूर्व में 16. 01.2018 को नियत की गई थी | लेकिन अचानक स्थगित कर दी गई | इसके बाद 10 जुलाई 2019 को नवापारा (टेंडा) में आयोजित करने की सूचना समाचार पत्रों में पर्यावरण विभाग द्वारा प्रकाशित की गई |
इस बीच जन चेतना सदस्य और ग्रीन नोबल प्राइज़ प्राप्त रमेश अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में महाजेनको की गारे पेलमा सेक्टर II एवं महावीर कोल वाशरी की जन सुनवाई निरस्त करने याचिका लगा दी |
दोनों ही याचिकायों में उच्च न्यायलय ने छ.ग.पर्यावरण सरंक्षण के उच्च अधिकारी सदस्य सचिव को स्वयं उपस्थित हो जन सुनवाई करवाने आदेश पारित कर दिया |
महाजेनको की जन सुनवाई पूर्व में ही स्थगित की जा चुकी है अब महावीर कोल वाशरी की जन सुनवाई भी स्थगित होने की सूचना मिल रही है |