कूडनकुलम: रिएक्टर का धेराव कर रहे लोगों पर बर्बर लाठी चार्ज
ज्ञात हो कि लगभग बीस हज़ार लोग पिछले चौबीस घंटों से कूडनकुलम परमाणु रिएक्टर की पूर्वी दीवार के पास प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार ने 11 सितम्बर को इस रिएक्टर में परमाणु ईंधन डालने की घोषणा की है. आंदोलनरत स्थानीय लोगों का कहना है कि इस परियोजना में पर्यावरणीय सवालों और लोगो के जीवनयापन तथा सुरक्षा के सरोकारों की पूरी तरह अनदेखी हो रही है. आंदोलन से जुड़े आठ हज़ार लोगों पर सरकार ने देशद्रोह के मुकदमे लगा दिए हैं.
आपसे अपील है कि नीचे दिए गए फोन नंबरों पर स्थानीय पुलिस अधिकारियों से बात करें और उन्हें लोगों का दमन करने से रोकें:
आज दोपहर तीन बजे दिल्ली के चाणक्यपुरी-स्थित तमिलनाडु भवन पर पुलिस दमन के विरोध में प्रदर्शन आयोजित किया गया है. आपसे अनुरोध है कि इसमें शरीक हों. जानकारी के लिए कुमार सुन्दरम को 9810556134 पर फोन करें.
Please call/fax/email the Collector office of District Collector of Tirunelveli Dr R. Selvaraj at the following coordinates:
Phone: 0462-2500828 (O)
0462-2577655, 2577983 (R)
Fax: 0462-2500244E-Mail: collrtnv@nic.in
Please also call Tamil Nadu’s Chief Secretary Thiru Debendranath Sarangi at the following address: Chief Secretary to Govt
Secretariat, Chennai – 600 009
Phone : 25671555 (O)
Fax : 25672304
E-Mail : cs@tn.gov.inDr. Sheela Priya,
IAS, Addl Chief Secy to CM. 044 25675163. Fax: 25675163. Email: cmcell@tn.gov.in