गोरखपुर: किसानों का एलान, जान देगें- जमीन नहीं
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गीडा क्षेत्र में प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण के विरोध में 18 अक्टूबर 2012 को दर्जनों गांवों के हजारों किसान ‘किसान बचाओ आंदोलन’ के बैनर तले सड़क पर उतरे। किसानों ने नौसढ़ चौराहे से गीडा कार्यालय तक पैदल मार्च किया और गीडा कार्यालय पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया। पेश है प्रबल प्रताप शाही कि रिपोर्ट;
प्रात: 8 बजे से ही नौसढ़ चौराहे पर गांव-गांव से किसानों का हुजूम इकट्ठा होना शुरू हो गया था। 10.30 बजे तक हजारों की संख्या में जुटे किसानों ने किसान बचाओ पदयात्रा शुरू की। किसान ‘नारा लगाते हुए राजघाट, ट्रांसपोर्ट नगर, प्रेमचंद पार्क, रीड साहब की धर्मशाला, शास्त्री चौक, अंबेडकर चौक होते हुए गीडा कार्यालय पहुंचे। गीडा कार्यालय पर किसानों ने मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर सभा शुरू कर दी। इस दौरान तीन घंटे तक एसडीएम सदर व गीडा के अधिकारी, कर्मचारी कार्यालय में कैद रहे।