झारखण्ड सरकार ने बंद को असंवैधानिक और गैरकानूनी घोषित किया : पुलिस ने जारी किया विरोध में पोस्टर
झारखंड बंद को भले ही सभी विपक्षी दलों का समर्थन प्राप्त है. लेकिन पुलिस-प्रशासन कुछ ज्यादा ही सर्तक और चौकस दिखे. बंद समर्थकों से निपटने के लिए हर गली-मुहल्ले में तैनात पुलिसबलों के अलावे रांची पुलिस ने पोस्टर जारी कर भीड़ जमा नहीं करने की हिदायत दी है. पोस्टर में साफ लिखा गया है कि मजमा नाजायज है, शीध्र तितर-बितर हो जाये, नहीं तो बल प्रयोग किया जायेगा.
भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन के खिलाफ आहूत बंद को लेकर झारखंड सरकार की बेचैनी साफ नजर आ रही है. आखिर ऐसा क्यों है ? भारतीय जनता पार्टी सरकार में है. लेकिन जब वह विपक्ष में थी तो खूब बंद का आह्वान करती थी, तब उसे क्यों नहीं लगता था कि वह गैर संवैधानिक कदम उठा रही है. यह सवाल कई लोग सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं. सरकार में रहने पर एक नजरिया और विपक्ष में रहने पर दूसरा रूख रखना लोकतंत्र की मर्यादा को धूमिल ही करता है.