संघर्ष संवाद
Sangharsh Samvad

जयपुर की महापंचायत से हुआ एलान : दलित, अल्पसंख्यक, आदिवासी विरोधी भाजपा को हराना जरूरी

दलित, आदिवासी, अल्पसंखयक दमन प्रतिरोध आन्दोलन
२२ जुलाई जयपुर में हुई सफल महापंचायत
नेतृत्व रहा
श्री प्रकाश आंबेडकर, श्री जिग्नेश मेवानी, सुश्री सुभाषिनी अली, डॉ सुनीलम, श्री राजाराम सिंह व श्री राजेंद्र गौतम
संविधान, लोक तंत्र व सामाजिक न्याय के पक्ष में महा पंचायत से एलान हुआ की दलित, आदिवासी व अल्पसंख्यक विरोधी भा.ज.पा को केंद्र व राज्य में हराना अत्यंत ज़रूरी है I
दलित अदिवासी के क़ानून से छेड़-छेड़ बरदाश्त के बहार व २ अप्रैल के मामले वसुंधरा सरकार वापस ले I
पीट – पीट कर मार डालने की घटनाओं का विरोध समाज का हर तपके करे और राजस्थान व केंद्र सरकार इसका जवाब दे
जयपुर, २२ जुलाई

35 संगठनो द्वारा बनाया गया दलित आदिवासी अल्पसंख्यक दमन विरोधी आन्दोलन ने आज जयपुर में आयोजित महा पंचायत में सर्व समिति से अपनी मांगो पर जोर देते हुए कहा कि-

    • 2 अप्रैल से सम्बन्धित सभी 500 मामले (FIR) मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे वापस लें I
    • SC व ST कानून को संविधान की 9वीं सूची में डाला जाए व इसी संसद सत्र में कानून लाया जाए I
    • पीट-पीट के मर डालने की घटनाओं पर केंद्र व राज्य सरकार तुरंत लगाम लगाए कानून बना कर और राजनैतिक तौर पर भी और रामगढ, अलवर में हुए कोल गाँव ( मेवात, हरियाना के गौ पालक अकबर खान की हत्या से जुडे सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जाये I

साथ ही पंचायत की अध्यक्षीय मंडल के टेक चंद राहुल, सुमन देवाठिया, अमरा राम, नरेन्द्र आचार्य वावा डॉ. इकबाल ने सभी को शपथ दिलवाई व फैसला सुनाया कि-

  • सभी राजनेतिक संघर्षों में भा. ज. पा व RSS को पराजित करना तथा केंद्र व राज्य सरकार को आगामी चुनाव में पराजित करना बहुत ज़रूरी हैI दमन प्रतिरोध आन्दोलन उन राजनैतिक दलों को समर्थन करेगी जो भाजपा को हरा सके I आन्दोलन की मांगे मनवाने के लिए भाजापा हर तरीके से अपनी ताकत दिखाएगी I

व साथ ही फैसला सुनाया की RSS की महिला. दलित, आदिवासी व अल्पसंख्ह्यक बिरोधी विचारधारा का समाज के हर तपके, व ढाँचे में पुरजोर विरोध करेगा I

सभा में बाबा साहिब भीम राव अम्बेडकर के पौत्र प्रकाश अम्बेडकर ने कहा की नरेंद्र मोदी, अमित शाह व महारष्ट्र सरकार ने दलितों के आन्दोलन को माओवादी रंग देने की कोशिश की और झूठे मामलों में कई साथियों को जेल में डाला I उन्होंने भा.जा.पा व आरएसएस को आड़े हाथ लेते हुए कहा की आप केवल दंगा करवाने में विश्वास करते हैं और अब पीट-पीट कर मार डालना और विडियो बनाना I राजस्थान में हुए अफ्राजुल की हत्यारे को तो पकड़ा पर घटना के पीछे कौन था किस ने नफरत भरी, उसकी जांच क्यूँ नहीं की I उन्होंने २० मार्च के उच्चतम न्यायालय के SC व ST कानून को कमज़ोर करने के फैसले पर कहा की, यह सिर्फ एक फैसले की बात नहीं है पर उच्चतम न्यायलय की मनुवादी मानसिकता की भी बात है I उन्होंने केवल सरकार के परिवर्तन की बात नहीं की पर सत्ता परिवर्तन की बात कही और कहा की वह चाबी दलितों के हात में है और सोच समझ के उसका इस्तमाल करना चाहिए I

सभा में आए जिग्नेश मेवानी ने आह्वान किया की नरेन्द्र मोदी और वसुंधरा राजे की सरकारों को हराना बहुत ज़रूरी है नहीं तो फासीवाद हमारे द्वार पर होगाI उन्होंने अलवर में हुए अकबर खान की हत्या को लेकर केद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल को आड़े हाथों लिया और कहा की हमे अगर प्रधान मंत्री की लोकप्रियता का मतलब है मुसलमानों और बेगुनाहों को अपनी जान खोना, तो ऐसी लोक्रप्रियता नहीं चाहिए जो समाज को दहशत में डाल देI उन्होंने अलवर की कैलाशी बाई का उदहारण देते हुआ मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे को ललकारा और कहा की एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद 2 अप्रैल को पुलिस उसके घर घुसी और उसके कपडे फाड़े और छाती पर जूता रख कर धमकाया I क्या महिलाओं का यही हाल भाजपा के राज्यों में होना है I उन्होंने यह भी कहा की सरकारें अगर बदलती भी हैं पर हमारे अन्दोलन जारी रखने होंगे I

राष्ट्रिय दलित शोषण मुक्ति मंच की उपाध्यक्ष सुभाषिनी अली ने RSS व भाजपा के मनुवादी चहरे को बे नकाब करते हुए कहा की वे यूँ ही नहीं उच्चतम न्यायलय से ऐसा कानून लाया गया पर यह सरकार चाहती है की दलित वही पड़ा रहे और यह भी कहा की पीट – पीट को मार डालने की घटनाएँ इसलिए बढ़ रहीं हैं क्यूंकी सरकारे व मंत्री इस हिंसा का महिमा मंडान कर रहे हैं I उन्होंने राजस्थान के आन्दोलन को सरहना करते हुए कहा की विपक्ष तो राजस्थान में हाशिये पर खडे लोगों के आन्दोलन होते हैंI इसलिए सरकार बदल भी जाये पर आन्दोलन को तो जारी ही रखने होंगे I उन्होंने वसुंधरा राजे की जनता से रुर्बरू न करने की निति की भी आलोचना की और कहा की कोई भी दलित –आदिवासी को मायूस नहीं होना चाहिए अगर उनपर मामलें हैं, सरकार को हर हालत में वापस लेने होंगे I
इसी तरह समाजवादी विचारर धारा के सोच रखने वाले मध्य पप्रदेश के पूर्व MLA डॉ. सुनीलम ने कहा की समय आ गया है की दलित, आदिवासी, मुसलमान, किसान, युवा, छात्र, महिला व एनी लोगों को साथ मिलकर यह लड़ाई लड़नी होगी I यह लड़ाई देश के अस्तित्व की लड़ाई है, देश में इंसानियत जिंदा रखने की लड़ाई है I

CPIML (लिबरेशन) के पूर्व MLA राजा राम सिंह ने भाजपा की हर निति चाहे व सामाजिक न्याय हो, या कश्मीर, या विदेशी निति, या नोटबंदी, या GST सभी फ्रंट पर फ़ैल रही यह सरकार से अब कोई उम्मीद नहीं की जा सकतीI वसुधरा राजे ने 5 साल हर कमज़ोर तपके को परेशान हो किया I इसिलए इनका जाना ज़रूरी है Iउन्होंने आन्दोलन की सभी मांगो को समर्थन करते हुए दलितों के ऊपर मामले वापस लेने, Sc व ST कानून को पुनः स्थापित करने व पीट-पीट कर हत्या को तुरंत बंद करने की मांगो का समर्थन किया I

AAP पार्टी के श्री राजेंद्र गौतम व दिल्ली सरकार में वर्तमान में मंत्री ने कहा की देश के हित में तो इस सरकार को जाना ही होगा और SC व ST कानून को पुन स्थापित सभी की एकजुटता से ही होगा उन्होंने आवाहन किय अकी दिल्ली में भी ऐसी पंचायत होनी चाहिए I
सभा में लोग पूरे राजस्थान से आए थेI सभा का सञ्चालन सुमित्रा चोपड़ा, राहुल व कविता ने किया I संजय माधव ने सभा का परिचय दिया व डॉ इकबाल ने धन्यवाद’I

इसको भी देख सकते है