मोदी का वादा फिर जूमला निकला : जमीन के बदले सैमसंग कम्पनी में मिलनी थी किसानों को नौकरी, नहीं मिली तो सड़कों पर उतरे किसान
नई दिल्ली/नोएडा। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने नोएडा के सेक्टर-82 में सैमसंग कंपनी का उद्धघाटन किया था। 70 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार देने की बात कही गई थी। सैमसंग कम्पनी ने जमीन अधिकग्रहण करते वक्त किसानों से रोजगार देने का वादा किया गया था लेकिन प्लांट शुरू होने के बाद कम्पनी अपने वादे से मुकर गई जिसके खिलाफ 21 अगस्त 2018 को हजारों की संख्या में किसान सड़कों पर उतर आए और नारेबाजी की। संयुक्त अधिकार किसान आंदोलन के बैनर तले सैमसंग कम्पनी में नौकरी के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में छह गांव अच्छेजा, कचेडा, जानसिमाना, दतावली, भनौता, खैरपुर, चिटहेरा गांवों के हजारों किसानों ने भाग लिया। नए भूमि अधिग्रहण एक्ट 2013 में भी इसकी व्यवस्था है। ग्रेटर नोएडा के किसानों की जमीन अधिग्रहण होने के बाद जीविका के साधन न होने से किसान ठगा महसूस कर रहा था। बच्चों के रोजगार की व्यवस्था नहीं है।