संघर्ष संवाद
Sangharsh Samvad

झारखण्ड : मोदी सरकार की सरपरस्ती में रघुवर सरकार की खुली लूट के खिलाफ पदयात्रा; घाटशिला से राँची 24 से 30 अक्टूबर 2018

जान जमीन रोजगार बचाओ !  RSS-भाजपा मुक्त देश बनाओ !!

देश भर में हो रहे मॉब लिंचिंग के खिलाफ

भूमि अधिग्रहण कानून, 2013 में संशोधन के खिलाफ

झारखंड में ST, SC, EBC/MBC, OBC का आरक्षण 50% से बढ़ाकर 73% करवाने के लिए

झारखंड में कार्यरत सभी अनुबंधकर्मी (पारा शिक्षक,ग्रामीण डाक कर्मी, पारा स्वास्थ्यकर्मी, मनरेगाकर्मी, आँगनबाड़ी सेविका, सहिया, जलसहिया, बिजलीकर्मी, रसोइया एवं अन्य अनुबन्धकर्मी) के स्थायीकरण के लिए

दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं, ट्रांसजेंडर और अन्य वंचितों जनों पर बढ़ते हमले तथा आम नागरिकों के संवैधानिक व लोकतांत्रिक अधिकारों पर बढ़ते हमले के खिलाफ

झारखंड बचाओ देश बचाओ पदयात्रा

घाटशिला से जमशेदपुर होते हुए राँची तक

24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2018 तक

साथियों,

केन्द्र की भाजपा नेतृत्व वाली NDA की नरेन्द्र मोदी सरकार से कदमताल करते हुए झारखंड की रघुवर सरकार ने झारखंड के अस्तित्व पर ही हमला बोल दिया है. जनता के संवैधानिक लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला तेज कर दिया है. सरकार कॉरपोरेटों द्वारा जल-जंगल-जमीन की खुल्लम-खुल्ला लूट का रास्ता आसान बनाने के लिए सबकुछ कर रही है. जनता के लोकतांत्रिक अधिकार कुचले जा रहे हैं. जनता की एकता तोड़ने के लिए झारखंड की अमन-चैन से जीने की संस्कृति को बर्बाद किया जा रहा है.

देश और झारखण्ड में हाल के दिनों में दर्जन से ज्यादा भूख से मौतें हो चुकी है. जरूरतमंदों को राशन तक नहीं मिल रहा है. गरीबी-बेरोजगारी-पलायन-विस्थापन का दायरा बढ़ता जा रहा है. शिक्षा-चिकित्सा बदहाल है. स्वच्छ पेयजल भी सबको उपलब्ध नहीं है. वहीं दूसरी तरफ देश भर में लगातार दलित समुदाय के ऊपर हमला बढ़ा है तथा बर्बर तरीके से प्रताड़ित करने की घटना भी बढ़ी है. देश भर में महिलाओं के ऊपर अत्याचार, बलात्कार तथा बलात्कार के बाद बर्बरतम तरीके से महिलाओं की हत्या किए जाने की घटना भी लगातार हो रही है. देश में जनविरोधी किसानविरोधी सरकारी नीतियों के वजह से तथा कृषि क्षेत्र को बिल्कुल खत्म करने के सरकारी साजिश के वजह से देश के अंदर हजारों किसान आत्महत्या कर चुके हैं.

भाजपा नेतृत्व वाली झारखण्ड सरकार कॉरपोरेटों के फायदे के लिए जल-जंगल-जमीन की लूट को अधिकतम आसान बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 में संशोधन कर चुकी है. इस संशोधित कानून के माध्यम से बिना किसी रोक टोक के तथा ग्रामसभा को जो बिना कोई निर्णायक भूमिका दिये मनमाना अधिग्रहण होगा. लंबे संघर्ष से हासिल अधिकार और खासतौर पर आदिवासियों को हासिल कानूनी सुरक्षा कवच भी खत्म किया जा रहे हैँ. कृषि योग्य जमीन की बेपनाह लूट का रास्ता खोल दिया गया है. खाद्य सुरक्षा भी खतरे में है. नतीजा भूख का भूगोल बढ़ेगा. पर्यावरण बर्बाद होगा. बेरोजगारी-विस्थापन और पलायन बढ़ेगा. कहिए तो झारखंड के अस्तित्व पर संकट बढ़ेगा.

पिछले दिनों सीएनटी-एसपीटी एक्ट को खत्म करने के खिलाफ निर्णायक लड़ाई हुई थी सरकार को पीछे हटना पड़ा. लेकिन दूसरे रास्ते से लैंड बैंक के जरिए लगभग 21 लाख एकड़ गैरमजरुआ जमीन लूट ली गयी. हाल ही में 210 एमओयू के जरिए 3.10 लाख एकड़ जमीन का सौदा हुआ है.

रघुवर सरकार कॉरपोरेट हित में और भी कदम उठा रही है. ग्रामसभा की भूमिका खत्म कर देने के लिए नौकरशाही के नेतृत्व में ग्राम विकास समिति/आदिवासी विकास समिति के नाम से गैरकानूनी-गैरसंवैधानिक संस्थाओ का निर्माण किया गया है.

इसी बीच ग्राम सभा की स्वायत्तता की भावना से शुरु हुए पत्थलगड़ी आंदोलन को विवादास्पद गैंगरेप सहित अन्य बहाने से कुचल दिया गया है. यह आंदोलन ग्राम सभा के कानूनी व संवैधानिक अधिकार को बुलंद करने के साथ सचमुच में कॉरपोरेट लूट के खिलाफ जाता है. इस आंदोलन के पक्ष में सोशल मीडिया में लिखने वाले 20 सामाजिक कार्यकर्ताओं-बुद्धिजीवियों पर देशद्रोह का मुकदमा लाद दिया गया है. तथा देश भर में से सामाजिक सरोकार रखने वाले मानवाधिकार कर्मियों-बुद्धिजीवियों को अर्बन नक्सल के नाम से गिरफ्तार कर प्रताड़ित किया जा रहा है.

कॉरपोरेट हित में आरएसएस एवं भाजपा के द्वारा जनता की एकता और आंदोलन को तोड़ने व कमजोर करने के लिए सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के साथ ही आदिवासियों के बीच क्रिश्चन और गैर क्रिश्चन के नाम से विभाजन एवं झारखंडियों के बीच आदिवासी और मूलवासी के बीच विवाद पैदा करने की कोशिश चल रही है. झारखंड के अमन-चैन की संस्कृति में सांप्रदायिक जहर घोलने की योजनाबद्ध कोशिश मॉब लिंचिंग के रूप में सामने आ रही है. दर्जन से भी ज्यादा मॉब लिंचिंग की घटनाओं में मुसलमानों – आदिवासियों एवं अन्य लोगों को गौरक्षा-गौमांस के बहाने क्रूरतापूर्वक मार दिया गया है. आकड़ों की मानें तो मॉब लिंचिंग की घटनाओ में झारखण्ड पहले नंबर पर है. इन हत्यारों को सत्ताधारी भाजपा के विधायक, सांसद एवं मंत्री सम्मानित कर रहे हैं, माला पहना कर साथ में फोटो भी खिचवा रहे हैं. पाकुड़ में आदिवासियों के कार्यक्रम में बोलने गये देश के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश के ऊपर जान लेवा हमला किया गया.

साथियो, ST, SC, EBC/MBC, OBC को मिलने वाले आरक्षण और सामाजिक न्याय पर केन्द्र सरकार हमला कर रही है. आज जरुरी हो गया है कि इस मोर्चे पर भी संघर्ष तेज होना चाहिए. डेढ़ दशक पहले झारखंड कैबिनेट ने एसटी, एससी, इबीसी/एमबीसी व ओबीसी आरक्षण के दायरे को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 73 प्रतिशत करने का फैसला लिया था. हाईकोर्ट के स्टे के बाद जाती-आती सरकार चुप है. सरकार को चाहिए कि 73 प्रतिशत आरक्षण को विधानसभा से पारित कराकर केन्द्र सरकार को भेजे और केन्द्र सरकार 9वीं अनुसूची में डाले. तथा साथ में प्राइवेट क्षेत्र के नौकरियों में भी तथा सभी तरह के ठेका पट्टा में भी ST, SC, EBC/MBC, OBC के लिए आरक्षण लागू करवाने के लिए भी संघर्ष करने की जरूरत है. और इसी कड़ी में हमलोगों को झारखंड राज्य में महिलाओं को हरेक वर्ग के अंदर 50% आरक्षण को लागू करवाने और ट्रांसजेंडर के लिए भी आरक्षण लागू करवाने के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ने की जरूरत है.

कॉरपोरेटों के ऊपर सब कुछ लुटाया जा रहा है. लेकिन लाखों अनुबंधकर्मी (पारा शिक्षक, ग्रामीण डाक कर्मी, पारा स्वास्थ्यकर्मी, मनरेगाकर्मी, आँगनबाड़ी सेविका, सहिया, जलसहिया, बिजलीकर्मी, रसोइया एवं अन्य अनुबन्धकर्मी) भूख-फटेहाली झेल रहे हैं. झारखण्ड के अंदर बहुत ही कम मानदेय पर काम करने वाले अनुबंधकर्मियों की संख्या लाखो में हैं जिन्हें यह मामूली मानदेय भी नियमित रूप से नहीं दिया जा रहा है. अनुबंधकर्मियों की तंगहाली और बीमार होने की स्थिति में ईलाज न हो पाने के कारण दर्दनाक मौत की खबरें हैं. सभी अनुबंधकर्मियों का अविलंब नियमितीकरण/सरकारीकरण होना चाहिए, उन्हें सम्माजनक वेतन की गारंटी होनी चाहिए. इन अनुबंधों में आरक्षण के प्रावधानों का पालन नहीं हुआ है. यहां भी आरक्षण के प्रावधानों का कढ़ाई से पालन हो.

सरकार रोजगार वृद्धि के नाम पर स्किल इंडिया का जो का कार्यक्रम चला रही है, उससे सच में रोजगार नहीं मिल रहा. पुराने रोजगार प्राप्त लोगों को हटाकर उनकी जगह सस्ते दर पर इन कथित दक्ष लोगों को रखा जा रहा है. सरकारी स्कूलों में शिक्षा की स्थिति पहले से खराब है. रघुवर सरकार ने स्कूलों का विलय करके और भी भयावह स्थिति पैदा कर दी है.अब तो उच्च शिक्षा में दिया जाने वाला स्कॉलरशिप को भी बंद करके छात्रों भविष्य बर्बाद कर दिया गया है.

स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी वही हाल है. छोटे से छोटे बीमारी में ग्रामीण जन बेमौत मरते है. सरकारी अस्पतालों की हालात खस्ती है. कई जगह 2008 के आसपास प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र बनकर खड़ा हो गया है. लेकिन उनमें से 99 % प्रतिशत स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टरों के अभाव में बंद पड़े हैं. और गरीब जनता प्राइवेट हॉस्पिटलों में पैसा लुटाने को मजबूर है.

झारखंड का इतिहास प्रतिरोध, संघर्ष और आन्दोलन का इतिहास है. आजादी के पहले से और बाद में भी लगातार हम लड़ रहे हैं. आज जब हमारे अस्तित्व पर चौतरफा व अधिकतम हमला बोल दिया गया है. हमें अधिकतम ताकत संगठित कर प्रतिरोध करना होगा. झारखंड की जनता सत्ता के इर्द-गिर्द चलने वाली विपक्षी राजनीतिक शक्तियों की भी मोहताज नहीं है. वह लड़ रही है. जमीनी स्तर पर प्रतिरोध की शक्तियां मौजूद हैं. स्वतंत्र सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी और संघर्षरत संगठन- आंदोलनकारी समूह मैदान में डटे हुए हैं.

झारखंड की संघर्षरत जनता को और बड़ी लड़ाई लड़नी होगी. मौजूदा खतरे को पूरी तरह पहचानना होगा. झारखंड और देश की राजनीति से भाजपा एवं उनसे सहयोगियों पार्टियों को उखाड़ फेंकने की रणनीति बनानी होगी. समाज से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की साम्प्रदायिक राजनीति को बेदखल करना होगा. बाकी पारंपरिक राजनीतिक दलों के मोह से मुक्त रहकर नयी राजनीति धारा विकसित करनी होगी. उपरोक्त मांगो को मुक्कमल अंजाम तक पहुंचाने, एक सही और नयी जन राजनीति बनाने के मकसद से यह पदयात्रा आयोजित किया जा रहा है. इस पदयात्रा को एक नयी बड़ी एकजुटता का जरिया बनायें. ब्राह्मणवादी, सामंती, पूँजीवादी, साम्प्रदायिक ताकतों, RSS-भाजपा तथा मौजूदा केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ जनता की आवाज को बुलन्द करने और जनआंदोलनों को मजबूत करने के लिए इस पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें, समर्थन करें और सहयोग करें.

इस पदयात्रा के सफल आयोजन के लिए हमलोग आप सभी से आर्थिक सहयोग और समर्थन की अपेक्षा करते हैं

इन्कलाब जिंदाबाद
उलगुलान जिंदाबाद

झारखंड बचाओ देश बचाओ पदयात्रा की और अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें :

संपर्क :-
बीरेंद्र कुमार – 7544099299.
दीपक रंजीत – 9431150509

इसको भी देख सकते है