देश भर से दिल्ली में जुटेंगे छात्र-नौजवान, मांगों के साथ घेरेंगे 7 फ़रवरी को संसद
नई दिल्ली: युवा भारत राष्ट्रीय समन्वय समिति देश भर के 50 से ज़्यादा युवा-छात्र संगठनों को एकजुट करने का दावा कर रही है. युवा भारत राष्ट्रीय समन्वय समिति के बैनर के तले देश भर के छात्र-नौजवान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. 7 फरवरी 2019 को दिल्ली में छात्र-नौजवान संसद का घेराव करेंगे.