झारखण्ड सरकार ने गोड्डा में 12 आदिवासियों के घरों पर चलाया बुलडोजर; देखें वीडियो
झारखण्ड के गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट प्रखंड के मालीगांव का अडानी द्वारा आदिवासियों के फसल रौंदने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि 19 सितम्बर 2018 को शासन ने पोड़ैयाहाट प्रखंड के बाघमारा पंचायत के केंदुआ गांव में आदिवासी घरों पर जेसीबी से कहर बरपाया । अंचलाधिकारी के निर्देश पर जेसीबी से तकरीबन 12 घरों को तोड़ दिया गया ।
इस संबंध में बताया गया कि एकाएक बुधवार की दोपहर बाद अंचलाधिकारी विजय कुमार पुलिस दल बल के साथ केंदुआ गांव आ धमके । एक तरफ से घर को जेसीबी से तोड़ना शुरू कर दिया। आदिवासी महिलाएं रोते रहें मना करते रहे लेकिन उन्होंने नहीं माना और उनके सामने ही जेसीबी घरों को क्षतिग्रस्त करना शुरू कर दिया। इन ग्रामीणों को रहने का दूसरा कोई मकान नहीं है। बाल बच्चा के साथ ही लोग खुले छत के नीचे आ गया है। ग्रामीण राजेश टुडू, बाबूलाल टूडू ,राजेंद्र मुर्मू ने बताया कि हमलोगों का पुर्वज तकरीबन 100 वर्षों से इस जगह पर घर बनाकर रह रहा था । लेकिन आज तक किसी ने भी हम लोगों को घर छोड़ने को नहीं कहा ।
यहां के पदाधिकारी अंग्रेजो से भी ज्यादा क्रूर हो गए हैं । हम लोग अब कहां जाएं । इस धूप और बरसात में हम लोग अब रोड पर आ गए हैं रहने को कोई जगह नहीं है। लोगों ने कहा कि भले किसी भी तरह की सूचना नहीं दी गई । एकाएक आकर घर तोड़ने लगा हम लोग घर से सामान बाहर भी नहीं निकाल पाए । ग्रामीणों ने कहा कि हमें पूर्व में कोई सूचना नहीं दी गई। इधर गांव में काफी हृदय विदारक दृश्य है महिलाएं रो रही हैं क्या के बच्चे को लेकर हुए जाएं तो जाएं कहां । अंचल अधिकारी विजय कुमार ने कहा किया मामला सिपी ग्राम का है। डेढ़ साल से चल रहा है। इसमें हम क्या कर सकते वह क्या कर सकते हैं। किधर भी 8 दिनों से लोगों को बार-बार सूचना दिया जा रहा है।सबको रहने का घर भी है। ग्रामीण गलत बोल रहे जीने सूचना नहीं है बार-बार इस बात का हिदायत दिया गया है। आज से नहीं बहुत पहले से।
इन लोगों का टूटा घर राजेश टूडू ,बाबूराम टुडू, कालीचरण टूडू ,बाबूजी टूडू ,सिवल टूडू ,राजेंद्र मुर्मू , मसुदन टूडू आदि.
साभार : अपना गोड्डा