संघर्ष संवाद
Sangharsh Samvad

झारखण्ड : सात दिन से अनशन पर इंचागड के आदिवासी

-सुनील हेम्ब्रम

झारखण्ड 27 फरवरी 2019. तालाब निर्माण में हो रही गड़बड़ी और अनियमितता के खिलाफ इंचागड विधानसभा अंतर्गत कुकडु प्रखंड के जयराम महतो एवं उनके साथ अन्य 10 साथी पिछले 21/2/2019 से कृषि कार्यलय ऑफिस, जमशेदपुर (झारखण्ड) के समक्ष अनशन पर बैठे हैं.

उनके संघर्ष को हूल जोहार करने के 26 फरवरी को उनके समक्ष गए थे.

अनशन कर रहे जयराम महतो का कहना है कि भूमि संरक्षण पदाधिकारी जमशेदपुर ने अपने चेंबर में बुलाकर कहा था कि मौजा किशनपुर खाता 56 प्लॉट नंबर 547 रकबा 9.0 एकड़ में विवादित होने का प्रमाण नहीं मिलता है. अगर इस प्रकार न्यायालय में मामला लंबित है और इस प्लॉट की रख 180 है तो कार्य को तुरंत रद्द कर दिया जाएगा. हमने प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर दिया तो भूमि संरक्षण पदाधिकारी चुप हो गए. अंचल अधिकारी कुकड़ू ने मात्र 3 एकड़ भूमि होने का गलत प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया है. सर्वे खतियान में एवं न्यायालय का कागज में 9 एकड़ जमीन होने का प्रमाण पाया जाता है. कुल मिलाकर देखा जाए तो यह मामला धोखाधड़ी का है.

अनशन में नंदलाल महतो, जय राम महतो, युधिष्ठिर महतो, निवारण महतो, गंभीर महतो, बिभुतिभूषण महतो, रिजु महतो, विर्गो महतो, फूलचंद महतो, महावीर महतो, हरेंद्र नाथ महतो है.

इसको भी देख सकते है