उड़ीसा : वेदांता, अडानी और हिंडाल्को कंपनियों के खनन का विरोध करने पर पिछले 3 हफ्तों में 25 आंदोलनकारी गिरफ्तार
गणतांत्रिक अधिकार सुरक्षा संगठन पिछले तीन हफ्तों से दक्षिण उड़ीसा के विभिन्न जिलों में खनन के विरोध में चल रहे आंदोलन पर उड़ीसा सरकार द्वारा किए जा रहे दमन की कड़ी निंदा करता है।
अपनी आजीविका बचाने के लिए बॉक्साइट खनन का विरोध कर रहे कोरापुट जिले के माली पर्वत सुरक्षा समिति के दो कार्यकर्ताओं अभि सोदी और दास खारा को 23 अगस्त 2023 को सादे कपड़े में दो मोटरसाइकिल सवारों ने उठा लिया। गांव वालों को विश्वास है कि पुलिस ने सादे कपड़ों में उनका अपहरण कर लिया है। ऐसी ही घटना 5 अगस्त 2023 को कालाहांडी जिले के नियमगिरी और 16 अगस्त 2023 को रायगडा जिले के सिजिमाली तथा कुत्रुमाली क्षेत्र में भी हुई। अभि सोदी और दास खारा के परिजनों द्वारा पैतांगी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस का कहना है कि उनका कोई अता-पता नहीं है।
5 अगस्त 23 को नियमगिरि के लांजीगढ़ के साप्ताहिक हाट बाजार से घर वापस आते समय लाखपदर गांव के नियमगिरी सुरक्षा समिति के दो आदिवासी कार्यकर्ताओं कृष्णा सिकक्का और बारी सिकक्का को सादे कपड़ों में पुलिस द्वारा दो मोटरसाइकिल पर जबरन अगवा कर लिया गया। पुलिस द्वारा उनसे उनके साथियों के बारे में पूछताछ की गई। 6 अगस्त 23 को स्थानीय ग्रामीणों ने कल्याणसिंहपुर थाने पर पुलिस द्वारा अगवा किए गए कार्यकर्ताओं की रिहाई के लिए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों के घर वापसी के समय रास्ते में द्रेंजू क्रिसिक्का को पुलिस द्वारा जबरन गिरफ्तार करने की कोशिश की गई। गांव वालों के प्रतिरोध के चलते पुलिस अपने मकसद में सफल नहीं हो सकी।
गिरफ्तार लोगों पर पुलिस ने यूएपीए (गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) और भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उड़ीसा सरकार द्वारा की जा रही यह धनात्मक कार्यवाहियां देश के नागरिकों के जनतांत्रिक अधिकारों का हनन है।
उड़ीसा सरकार ने रायगडा जिले के काशीपुरा क्षेत्र में स्थित सिजिमली में बॉक्साइट खनन का काम वेदांता कंपनी को देने का निर्णय किया है। खनन की प्रक्रिया बिना जनसुनवाई और ग्राम सभा की मंजूरी के ही शुरू की गई है। कंपनी के कर्मचारी स्थानीय पुलिस के साथ 12 अगस्त 2023 को खनन क्षेत्र में सर्वे करने गये। ग्रामीणों द्वारा जब सर्वे का विरोध किया गया तो स्थानीय पुलिस ने 19 अगस्त 2023 को सीताराम मांझी, दहना खुला मांझी, अनिल मांझी को जबरदस्ती गिरफ्तार कर लिया। इसी बीच सिजिमलिक क्षेत्र से 21 ग्रामीणों को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया गया। इस अवैध गिरफ्तारी से बचने के लिए एक ग्रामीण छत से गिर गया, जिसकी रीड की हड्डी में गंभीर चोट आई है। वह एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज बेरहामपुर में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
अपनी आजीविका की रक्षा करना किसी भी तरह का अपराध नहीं है। यह मामला केवल आजीविका बचाने तक सीमित नहीं है, यह पर्यावरण जलवायु और परिस्थितितंत्र के विनाश का भी गंभीर मामला है जिसे बचाना देश के हर नागरिक का कर्तव्य है। जबकि सरकार द्वारा स्थानीय लोगों की आजीविका और प्रकृति के विनाश की कीमत पर उद्योगपतियों के हित के लिए इन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। हाल ही में वन संरक्षण विधेयक में किए गए संशोधन भी प्रकृति के विनाश का कारण बनेगा।
गणतांत्रिक अधिकार सुरक्षा संगठन देश के किसानों, मजदूरों, छात्रों और बुद्धिजीवियों से अपील करता है कि सरकार की जन विरोधी और प्रकृति विरोधी नीतियों के खिलाफ एक ताकतवर जन आंदोलन खड़ा करें जिससे मानव सभ्यता और पृथ्वी के विनाश को बचाया जा सके।
गणतांत्रिक अधिकार सुरक्षा संगठन, उड़ीसा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति 27 अगस्त 2023
अध्यक्ष गोलक बिहारी नाथ महासचिव डी रंजन