सरदार सरोवर बाँध : डूब प्रभावितों ने शुरू की गांवों में तैयारी बैठके; 31 जुलाई को आमसभा
24 जुलाई 2018, बड़वानी । नर्मदा बचाओ आंदोलन के द्वारा सरदार सरोवर बांध प्रभावित गाँवो चिखलदा, कडमल, निसरपुर इत्यादि गाँवो में आगे की रणनीति और प्रस्तावित 31 जुलाई 2018 के कार्यक्रम की चर्चा की गई है की गई है।
आज भी मध्यप्रदेश को 35 हजार से अधिक विस्थापितों का पुनर्वास करना बाकी है। आज भी हजारो परिवारो को घर प्लाट मिलना बाकी है, कई विस्थापितों के द्वारा घर प्लाट के बदले नगद राशी ली गई है उन विस्थापितो को अभी 05 जून 2017 के आदेश अनुसार घर प्लाट नहीं मिला है, आज भी हजारो परिवारों को 5.80 लाख रु मिलना बाकी है।
जीआरए के आदेशों का पालन नही किया जा रहा है, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के द्वारा।
मध्यप्रदेश शासन नर्मदा घाटी विकास विभाग के 05 जून से 19 जुलाई 2018 तक आदेशों का पालन आज तक अमल नहीं किया गया है, इसके लिए भी संघर्ष करना जरूरी है, फिर ही सरकार इस आदेशों का अमल करते हैं।
आज भी 60 लाख रु की पात्रता वाले कुछ हजारों परिवारों को मिलना बाकी है। 15 लाख रु की पात्रता वाले कुछ सैकड़ो परिवारों को मिलना बाकी है।
किन किसानों की जमीन पुनर्वास स्थलों की जमीन गई है ऐसे परिवारो को भी 60 लाख रु या 2 हेक्टर जमीन की पात्रता आती है , जो आज तक नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के द्वारा नही दिया गया है।
31 जुलाई 2018 के रोज निसरपुर में आमसभा का आयोजन किया जाएगा, आगे की लड़ाई नए सिरे से शुरू की जाएगी।
बिना पुनर्वास डूबना नहीं चलेगा। सरदार सरोवर बांध के गेट्स खोल दो।
सुरेश पाटीदार, राहुल यादव, जगदीश पटेल, गजानंद यादव, वाहिद मंसूरी, मेधा पाटकर