झारखण्ड : लैंड बैंक के खिलाफ रांची में आदिवासियों का विशाल जनप्रदर्शन
8 जून 2018 को रांची में जनाधिकारों एवं मानवाधिकारों को लेकर विशाल जनरैली का आयोजन किया गया जो मोरहाबादी मैदान के पास से निकल कर कचहरी चौक होते हुए राजभवन तक पहुंची। राजभवन पर एक विशाल जन सभा की गई तथा मांगें सौंपी गई।
विषय- पांचवीं अनुसूची के प्रावधान अधिकारों को लागू करने, सीएनटी एक्ट, एसपीटी एक्ट को कड़ाई से लागू करने, ग्रामीणों के सामुदायिक धरोहर-जंगल-झाडी, नदी-नाला,सरना,मसना,कारस्थान, हड्गाडी, जतरा टांड, चरागाह, अखडा, गैर मजरूआ आम, गैर मजरूआ खास आदि को भूमि बैंक में शामिल किया गया है, जो पांचवी आनुसूचि में प्रावधान अधिकारों को खारिज करता है। यही नहीं सीएनटी एक्ट एवं एसपीटी एक्ट के विरुद्ध है।