संघर्ष संवाद
Sangharsh Samvad

भूमि अधिकार आंदोलन : मध्य प्रदेश के जनसंघर्षों का राज्य सम्मेलन; 23 अक्टूबर 2018, भोपाल

मध्य प्रदेश में भूमि अधिकार आंदोलन के सक्रियकरण तथा जमीन से जुड़े मुद्दों को आगामी समय मे प्रदेश के राजनैतिक एजेन्डे पर लाने की रणनीति तय करने हेतु आंदोलन के घटक संगठनों के साथियों की एक बैठक 13 अक्टूबर को शाक़िर सदन, भोपाल में आयोजित की गई। बैठक में गंभीरता के साथ विस्तार पूर्वक विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उपरोक्त सवालों पर विचार एवं निर्णय हेतु एक राज्य स्तरीय सहभागी बैठक आयोजित की जाएगी जिसके संबंध में जानकारी आप सब साथियों के समक्ष प्रस्तुत हैं-

राज्य स्तरीय बैठक- 23 अक्टूबर 2018,
स्थान- शाक़िर सदन, 5, पटेल नगर, भारत टाकीज के पास, भोपाल
समय- प्रातः 11 बजे से

एजेन्डा- राज्य स्तरीय बैठक का एजेंडा मुख्य रूप से निम्नानुसार होगा-

  1. प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भूमि के सवाल पर चल रहे आंदोलनों एवं स्थितियों पर सहभागी संगठनों द्वारा प्रस्तुतिकरण
  2. भूमि अधिकार पर संकट और चुनौतियों से निबटने हेतु भूमि अधिकार आंदोलन की पहल और रणनीति तय करना।
  3. वर्तमान राजनैतिक परिस्थितियों में भूमि अधिकार आंदोलन की भूमिका
  4. भूमि अधिकार आंदोलन की राज्य इकाई का गठन
  5. राज्य स्तरीय कन्वेंशन के आयोजन हेतु विचार करना।
  6. संयुक्त अपील जारी करना

पत्रकार वार्ता – बैठक के पश्चात पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जायेगा जिसमे कन्वेंशन में लिये गए निर्णयों से पत्रकारों को अवगत कराया जाएगा।

यह भी निर्णय लिया गया कि इस बैठक में भूमि अधिकार आन्दोलन के समस्त सहभागी संगठनों के 5-5 नेतृत्वकारी साथी शामिल होंगे।
यह तय किया गया कि बैठक में शामिल सभी साथी 50 रुपये के हिसाब से भोजन आदि व्यवस्थाओं हेतु अंशदान करेंगे।

अतः आप सभी साथियों से निवेदन है कि प्रदेश में भूमि के सवालों को राजनैतिक फलक पर लाने तथा आंदोलन की सक्रियता के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण इस प्रस्तावित बैठक में अपने संगठन के 5 साथियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करें एवं अन्य संगठनों को भी सूचित करें।

आपसे यह भी आग्रह है कि अपने क्षेत्र में भूमि के सवाल पर चल रहे आंदोलनों के संबंध में लिखित प्रतिवेदन अवश्य लेकर आएं

निवेदक

मध्य प्रदेश भूमि अधिकार आंदोलन की ओर से

बादल सरोज, अरविन्द श्रीवास्तव, डॉ. सुनीलम, विजय पांडा, आराधना भार्गव, सत्यम पाण्डेय

इसको भी देख सकते है