संघर्ष संवाद
Sangharsh Samvad

ज़रूरी अलर्ट पेंच बांध : अडानी के पॉवर प्लांट के लिए आदिवासियों के 30 गाँव डुबोने की तैयारी, ग्रामीण दहशत में

9 जुलाई 2016; मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के बारहबिरहारी गाँव में पेंच बांध का पानी भरना शुरू हो गया है. लोग अपने सामान को समेटना शुरू कर दिए है. पुलिस सहरत मंसूरी और कलाम बी मंसूरी को गिरिफ्तार करके ले गई है। घर पर उनकी दो बेटीया है. गांव की  बिजली काट दी गई है. प्रशासन द्वारा आदिवासियों के 30 गाँव डूबोने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है.

किसान संघर्ष समिति ने जबरन डूब के विरोध में आज जिलाधिकार को ज्ञापन दिया है.  ज्ञात रहे कि आज बिजली विभाग द्वारा गांव की लाईट काट दी गई, ट्रासंफारमर निकाल दिया गया, गांव में घोर अँधेरा है। लोगों का पुनर्वास नहीं हुआ है, मुआवजे की राशी नहीं दी गई है, कुआं नलकूप पाईप लाईन का मुआवजा भी नहीं दिया है, आदिवासीयों को जमीन के बदले जमीन नहीं दी गयी है । पुर्नवास स्थल पर पानी, बिजली की कोई व्यवस्था नहीं की गई है विस्थापित परिवारों को जल समाधी लेंने पर मजबूर किया जा रहा है। कभी भी गाँव डूब सकते है, गांवों में पुलिस कार्यवाही ( ग्रामीणो को खदेड़ने के लिए) के लिए पुलिस बल तैनात है।

इसको भी देख सकते है