लोकतंत्र सलाखों के पीछे: डॉ. सुनीलम की पत्नी का पत्र
मुलताई गोलीकांड में 14 साल बाद पिछली 18 अक्टूबर को फ़ैसला आया और जैसा कि अंदेशा था, डा. सुनीलम समेत तीन लोगों को उम्र क़ैद की सज़ा सुनायी गयी। डा. सुनीलम पर अब तक 8 बार जानलेवे हमले किये गये है। उनके खिलाफ 133 फर्जी केस दर्ज किए गए, जिनमें से 3 मामलों में उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। वंदना मिश्रा ने 22 अक्टूबर को भोपाल जेल में डा. सुनीलम से मिलने के बाद एक पत्र लिखा है जिसे हम यहाँ पर प्रकाशित कर रहे है;
साथियों,
- कमल नाथ और शिवराज सिंह चौहान छिन्दवाड़ा में चार योजनाओं को शुरू करना चाहते हैं, जो फिलहाल बंद हैं।
- सुनीलम को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार देने के लिए।
- हाल ही में सुनीलम रालेगढ़ सिद्धी में अन्ना हजारे से मिले थे और उन्होंने इस बात पर विचार विमर्ष करने के बाद यह फैसला किया था कि वे मिलकर मध्य प्रदेश के उन 13 मंत्रियों के खिलाफ आंदोलन चलाएंगे जिनके खिलाफ लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। भाजपा के मंत्रियों के खिलाफ अन्ना हजारे ने भोपाल आकर आंदोलन का समर्थन करने की सहमति दी थी।
इस संदर्भ में मैं आपको एक ई-मेल भी भेज रही हूं।
सादर
वंदना मिश्रा
पत्नी डॉक्टर सुनीलम