संघर्ष संवाद
Sangharsh Samvad

जब सैंया भए कोतवाल… अडानी की किसानों को धमकी, अगर जमीन नहीं दी तो उसी जमीन में गाड़ देंगे; देखें वीडियो

जहां साल दर साल बढ़ती किसान आत्महत्याओं पर सरकार नजर भी डालने को तैयार नहीं थी वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी के सबसे अजीज अडानी खुले आम झारखंड में किसानों को धमका रहे हैं कि यदि किसान उनके पावर प्लांट के लिए जमीन नहीं देंगे तो वह किसानों को उसी जमीन में गाड़ देंगे। यही है प्रधानमंत्री मोदी के विकास का मॉडल जहां पर इस देश के मजदूर किसानों की लाशों पर खड़े होंगे कॉर्परेटी महल और राज करेगा पूंजी का तंत्र। झारखंड के गोड्डा जिले की 1700 एकड़ जमीन पर जबरन कब्ज़ा कर लिया गया है। ऑस्ट्रेलिया का कोयला, भारत के किसानों की जमीन और पैदा होने वाली बिजली बेची जाएगी बांग्लादेश को- यह है इस महत्वकांक्षी परियोजना का सच। देखिए विडियो;

 

झारखण्ड के गोड्डा में जमीन नहीं देने वाले किसानों को अडानी ने धमकाया और कहा की अगर जमीन नहीं दोगे तो उसी जमीन में गाड़ देंगे।

झारखण्ड सरकार किसानों को ज़मीन में गाड़ कर झारखण्ड का विकास करना चाहती है

क्योंकि झारखण्ड की रघुवर सरकार केंद्र सरकार के वादों को पूरा करने में लगे हुए है

और इसके लिए कई नियम कानून को अपने हिसाब से भी बदल डाला है।

चूँकि केंद्र के मोदी सरकार ने बांग्लादेश से एग्ग्रिमेंट किया है की वो बांग्लादेश को बिजली पहुचायेंगे

और इसके लिए भले ही झारखण्ड के किसानों, आदिवासिओं को ज़मीन में ही क्यों ना गाड़ना पड़े।

सरकार का बांग्लादेशीयों के लिए प्यार उमड़ रहा है भले ही यहाँ के किसान के आंसू निकले।

इस बात का खुलासा एबीपी न्यूज़ के इस विडिओ से हुआ है।

क्या यही है मोदी सरकार का साफ नीयत सही विकास ?

इसको भी देख सकते है