संघर्ष संवाद
Sangharsh Samvad

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने परसा कोल ब्लाक मामले में भूमि अधिग्रहण पर लगाई रौक

हाईकोर्ट ने आगामी सुनवाई तक भूमिअधिग्रहण पर रोक लगा दी है. इस मामले में अब अगली सुनवाई 8 जनवरी तय की गई है: jantaserishta.com से साभार कुंती की रिपोर्ट.

परसा कोल ब्लॉक भूमि अधिग्रहण को चुनौती देने के मामले में १३ दिसम्बर को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. याचिकाकर्ताओं को हाईकोर्ट से राहत मिली. हाईकोर्ट ने आगामी सुनवाई तक भूमिअधिग्रहण पर रोक लगा दी है. इस मामले में अब अगली सुनवाई 8 जनवरी तय की गई है. याचिकर्ताओं ने राजस्थान सरकार की कम्पनी के लिए कोल बेयरिंग एक्ट के तहत भूमि अधिग्रहण को गलत ठहराया है. राजस्थान विद्युत निगम ने उक्त खदान खनन के लिए अडानी कम्पनी को ट्रांसफर कर दी है. आज छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी और जस्टिस एन.के चन्द्रवंशी की खण्डपीठ ने परसा कोल ब्लॉक भूमि अधिग्रहण को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केन्द्र और राज्य सरकार को मामले की अगली सुनवाई तक याचिकाकर्ताओं की भूमि पर यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.

आज छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी और जस्टिस एन.के चन्द्रवंशी की खण्डपीठ ने परसा कोल ब्लॉक भूमि अधिग्रहण को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केन्द्र और राज्य सरकार को मामले की अगली सुनवाई तक याचिकाकर्ताओं की भूमि पर यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.

इसको भी देख सकते है