संघर्ष संवाद
Sangharsh Samvad

42 निर्दोष किसान बंद हैं यूपी की जेल में, सरकार लगी है ज़मीन हड़पने के खेल में

14 अक्टूवर को दिल्ली के उत्तर प्रदेश भवन में जब सामाजिक कार्यकर्त्ता, छात्र और नौजवान इलाहाबाद जिले के करछना के किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करने पहुंचे, तो उन्हें पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया. ये लोग उन किसानों के संघर्ष के प्रति अपना समर्थन जताने पहुंचे थे जो यूपी की नैनी जेल में पिछले 9 सितम्बर से बंद हैं, सिर्फ इसलिए की उन्होंने अपनी ज़मीन बचाने के लिए आवाज़ उठाई जबकि अखिलेश सरकार जेपी औद्योगिक घराने के लिए सरकारी महकमों और पुलिस का इस्तेमाल कर के ज़मीन हड़पने में लगी हुई है. उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार का यह कदम इलाहाबाद हाईकोर्ट के 2012 के उस निर्देश का खुला उल्लंघन है जिसमें न्यायालय ने करछना के भूमि अधिग्रहण को रद्द कर दिया था.

उद्योगपतियों के लिए अदालत को भी ताक पर रख देने वाली सरकार खुद को समाजवादी कहती है और अपनी जीविका और खेत बचाने के लिए उठ खड़े हुए किसानों पर ज़ुल्म ढा रही है. इस अत्याचार पर अगर भारत के नागरिक खामोश रहते हैं तो इससे हमारे लोकतंत्र की जडें और कमजोर होंगी.

इसको भी देख सकते है