संघर्ष संवाद
Sangharsh Samvad

झारखण्ड : सीसीएल के खिलाफ़ 14 फरवरी से अनिश्चित कालीन चक्का जाम की घोषणा

बोकारो 10 फरवरी 2022; सीसीएल के तीनों प्रक्षेत्र में 14 फरवरी से अनिश्चित कालीन चक्का जाम आंदोलन की घोषणा की गई है। इस आंदोलन के आलोक में 10 फरवरी को सैकड़ों विस्थापितों ने ढोरी में मशाल जुलूस निकाला। जुलूस के पहले आमसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर दिल्ली के किसान आंदोलन की तर्ज पर आंदोलन में कूदने का निर्णय लिया गया। पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि भू-विस्थापितों की समस्याओं के प्रति सीसीएल प्रबंधन संवेदनशील नहीं है और इसलिए समस्याओं के निराकरण में भी उसकी कोई रूचि नहीं है। उन्होने सभी विस्थापितों व प्रभावितों को वर्तमान दर से चार गुना की दर पर मुआवजा आदि सवालों को लेकर चक्का जाम आंदोलन में भाग लेने का एलान किया।

समिति के महासचिव काशीनाथ केवट ने कहा कि बेरमो कोयलांचल में सीसीएल की कोलियरी-कारखाना रहने के बावजूद प्रबंधन की गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी की बड़ी समस्या बनी हुई है। बेरोजगारी के कारण सीसीएल क्षेत्र के गांवों से बेरोजगारों का पलायन जारी है। कहा कि 14 फरवरी से चक्का जाम आंदोलन को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। प्रबंधन वार्ता में अपना वही पुराना विस्थापित विरोधी राग अलाप रहा है। ऐसे में व्यापक आंदोलन ही एकमात्र विकल्प है।

इसको भी देख सकते है